6 साल की Takshvi Vaghani के जज्बे को सलाम, स्केटिंग में बना दिया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
अहमदाबाद की 6 साल की तक्षवी वाघानी ने स्केटिंग में ऐसा कमाल किया कि उनका नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज हो गया है. तक्षवी ने इस खास उपलब्धि से न सिर्फ घरवालों का बल्कि भारत का भी नाम रोशन किया है. दरअसल, तक्षवी ने लोएस्ट लिम्बो स्केटिंग में 25 मीटर से अधिक का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. देखिए वीडियो...