World Cup के लिए आ गया जबरदस्त गाना, `आएगा तीसरा खेलेगा मारेगा जीतेगा इंडिया..` सुन लिया तो इमोशनल हो जाएंगे
World Cup Song 2023: लो जी आ गया इंडिया टीम के लिए स्पेशल एन्थम. आज इंडिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से है दोनों टीमें एक-दूसरे के साथ सेमीफाइनल का मैच खेंलेगी. ऐसे में सौरभ वैभव और कबीर भान ने इतना जबरदस्त और जोश भरने वाला वर्ल्ड कप 2023 के लिए गाना तैयार किया है कि सुनकर झूमने लगेंगे आप. गाने के बोल आएगा तीसरा..यानि तीसरा वर्ल्ड कप आएगा भाई चाहे जो हो जाए है. आप भी सुनिए और ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करिए.