एक ही वीडियो से महिला खिलाड़ियों ने जीता देश का दिल, पहली बार देखेंगे Sania, Saina और Mary Kom का नया अवतार
सोशल मीडिया पर महिला खिलाड़ियों का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें पहली बार आप एक साथ सानिया मिर्जा (Sania Mirza), साइना नेहवाल (Saina Nehwal) और मैरी कॉम (Mary Kom) को एक साथ देखेंगे. देखिए महिला खिलाड़ियों का ये नया अवतार.