Christmas: Cristiano Ronaldo को गिफ्ट में मिली 7 करोड़ की Rolls-Royce कार, फुटबाॅलर का रिएक्शन हुआ वायरल
इस क्रिसमस पर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की गर्लफ्रेंड उनके लिए 'सीक्रेट सांटा' बन गई. दरअसल, पुर्तगाली फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) को उनकी पार्टनर जॉर्जिना रोड्रिग्ज (Georgina Rodriguez) ने रोल्स-रॉयस डॉन (Rolls-Royce Dawn) गिफ्ट की है. क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर रोल्स-रॉयस डॉन मिलने के बाद क्रिस्टियानो रोनाल्डो काफी हैरान और खुश नजर आए.