पूरा CSK एक तरफ और Dhoni की एंट्री दूसरी तरफ, एयरपोर्ट पर टीम हुईं स्पॉट
चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के दिग्गज खिलाड़ी 'थाला यानी की महेंद्र सिंह धोनी के हर तरफ जलवे है. भले ही वह टीम के कप्तान नहीं हैं लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है. (सीएसके) में कप्तानी से हटने के बाद माही बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं. हाल ही में पूरी टीम को एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. वीडियो में धोनी धासूं एंट्री करते दिखाई दे रहे हैं. बता दें 8 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच मुकाबला हुआ था. जिसमें सात विकेट से सीएसके ने केकेआर की टीम को हरा दिया.