मुंबई पहुंचते ही हार्दिक पंड्या ने फ्लॉन्ट की T20 World Cup trophy, जनता ने किया ग्रैंड वेलकम, देखें video
Hardik Pandya : टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup ) 2024 का खिताब अपने नाम करने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम अपने देश वापस लौट आई है. इस दौरान हार्दिक पंड्या T20 World Cup की trophy के साथ नजर आए. उन्होंने जनता को ट्रॉफी दिखाई. जनता ने भी भारतीय टीम का ग्रैंड वेलकम किया, देखें वीडियो............