Hardik Pandya ने पत्नी Natasa Stankovic का बनाया पोपट तो Krunal ने की ये हरकत, फैंस बोले- देवर भाभी...
हार्दिक पांड्या(Hardik Pandya) और उनकी पत्नी नतासा स्तनकोविक(Natasa Stankovic) का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि हार्दिक वाइफ नतासा का पोपट बना देते हैं. इसके बाद हार्दिक के भाई क्रुणाल कुछ ऐसा कर देते हैं जिसे देख फैंस कमेंट करने लगे. एक यूजर ने लिख दिया कि देवर भाभी का ही सही है.