वर्ल्ड कप फाइनल मैच के लिए अनोखे अंदाज में सजा हनुमानजी का मंदिर, प्रतिमा के आगे रख दिए बैट-बॉल
Ind vs Aus world cup final 2023: आज वो दिन आ ही गया है जब ये फैसला होगा कि कप किसका है. क्या कप भारत में ही रहेगा या फिर ऑस्ट्रेलिया लेकर चली जाएगी. खैर, फैंस की पूरी उम्मीद है कि भारत में ही कप रह जाए. देशभर में इसके लिए हवन, पूजा-अर्चना न जाने क्या-क्या फैंस ने किया है. ऐसे में कष्टभंजन देव हनुमानजी महाराज के मंदिर को भक्तों ने इतने अनोखे अंदाज में सजाया. लोगों ने प्रतिमा के सामने ही छोटी क्रिकेट पिच लगा दी. सामने स्टंप, बैट-बॉल सब रख दिया. देखिए वीडियो.