India-England Match: लखनऊ में `रोहित की सेना` का हुआ धमाकेदार स्वागत, तिरंगा लहराते दिखे फैंस
Oct 29, 2023, 12:45 PM IST
India vs England Live: आज उत्तर प्रदेश की राजधनी लखनऊ में भारत और इंग्लैंड का मैच होना है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट टीम लखनऊ पहुंच चुकी है. कैप्टन रोहित शर्मा जैसे ही टीम के साथ लखनऊ पहुंचे, वहां मौजूद फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. फैंस तिरंगा झंडा लेकर स्टेडियम के बाहर मौजूद रहें और भारतीम टीम के लिए अपना समर्थन दिखाया. मौके पर मौजूद कई फैंस ऐसे भी थे जिन्होंने इंडियन टीम की जर्सी पहन रखी थी. बता दें कि भारतीय टीम अब तक वर्ल्ड कप में अजेय बनी हुई है और 5 में से 5 मैचों में जीत हासिल की है. वहीं इंग्लैंड की टीम लिस्ट में अंतिम पायदान पर है.