IPL पंगा: Naveen की इंस्टा स्टोरी के बाद Virat Kohli ने ग्राउंड से दिया ऐसा रिएक्शन, लाइव मैच में फैन्स ने काटा बवाल
Naveen ul Haq vs Virat Kohli: सोशल मीडिया पर वायरल हुआ विराट कोहली (Virat Kohli) का एक नया वीडियो. जिसमें मैच के दौरान फैंस को ऐसा इशारा करते दिखे कोहली कि कन्फ्यूज हो गई पब्लिक. किसी ने कहा ये शायद नवीन (Naveen Ul Haq) को इशारा है कि तूम मेरा बाल भी बांका नहीं कर सकते. वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल. आप भी बताइए विराट के इस इशारे का मतलब.