एयरपोर्ट पर सुपरहीरो वाला कॉस्टयूम पहन क्रिकेटर Ishan Kishan ने मारी एंट्री, लोगों ने खींची टांग
Ishaan Kishan: आईपीएल में मुबंई इंडियन्स की तरफ से खेल रहे ईशान किशन एयरपोर्ट पर सुपरहीरो वाले कॉस्टयूम पहनकर आए तो लोगों ने वीडियो देख जमकर ट्रोलिंग करना शुरु कर दिया. दरअसल, मुंबई इंडियन्स के इंस्टाग्राम से एक वीडियो शेयर किया गया जिस पर लिखा था पनीशमेंट जंपसूट आर बैक, एक यूजर ने लिखा सारे एफर्ट कपड़ों में दिखा दिए तभी फिल्ड पर नहीं कुछ कर पाता. तो दूसरे यूजर ने लिखा तभी इनकी टीम हवा में उड़ रही है. एक यूजर ने लिखा पैसों के लिए क्या-क्या करना पड़ता है.