मेरा बेटा भी क्रिकेटर है...KL Rahul के सामने एक पिता ने रख दी ऐसी डिमांड, क्रिकेटर ने तुरंत कर दी पूरी
KL Rahul Viral Video: सोशल मीडिया पर क्रिकेटर केएल राहुल का एक वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है. वीडियो में केएल राहुल एयरपोर्ट से आ रहे हैं. तभी एक पिता की आवाज आती है मेरा बेटा भी क्रिकेटर है प्लीज एक सेल्फी दे दीजिए. तभी राहुल मुड़ते हैं उसे पास बुलाते हैं और लड़के को फोटो दे देते हैं. केएल राहुल का ऐसा हंबल और अच्छा नेचर देख लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं. वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल.