Lionel Messi की जीत पर खुशी से झूम उठा ये Instagram Influencer, वीडियो शेयर कर साझा किया ये खास पल
फीफा वर्ल्ड कप 2022 (Fifa World Cup) के फाइनल में आर्जेन्टिना की जीत के बाद पूरी दुनिया खुशी से झूम उठी हैं और वीडिया शेयर अपनी प्रतिक्रियाएं भी फैंस के साथ साझा कर रही हैं. ऐसा ही एक वीडियो Instagram Influencer खाबी लमे (Khaby Lame) ने भी शेयर किया है. जिसमें वो काफी खुश नजर आ रहे हैं और उन्होनें मेसी के साथ एक खास पल भी फैंस के साथ शेयर किया है. देखें लेटेस्ट वीडियो