Video: Lionel Messi ने ट्रैफिक के बीच फैन को दिया टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ, खुशी के मारे चिल्लाने लगा शख्स
Lionel Messi Signed Fan Jersey: अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर लियोनल मैसी ने इस बार ऐसा कारनामा कर दिया कि जिसे देख फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए. जी हां, लियोनल मैसी ने ट्रैफिक के बीच कार रोककर एक फैन की जर्सी साइन की है. लियोनल मैसी ने खिड़की से फैन का टी-शर्ट लिया और फिर साइन करके वापिस कर दिया.