`ये मत सोचना मेरी वाली अलग है`, Deepika Padukone के ट्रोल होने के बाद Viral हो गया MS Dhoni का पुराना वीडियो
Oct 29, 2023, 14:26 PM IST
Dhoni Motivational video: प्यार करने के बाद हर लड़के को लगता है कि उसकी गर्लफ्रेंड अलग है. इसी लाइन को अपनी बातों में धोनी ने जगह दी है. भारतीय टीम के कैप्टन रहे महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि लोग सोचते हैं कि उनकी वाली अलग है लेकिन ऐसा नहीं होता है. खुद सुनिए, आखिर महेंद्र सिंह धोनी ने ऐसा क्या कहा जिसे लेकर इतना हो-हल्ला मचा हुआ है. जरूर देखें धोनी का यह वायरल वीडियो.