क्रिकेट मैच के दौरान शख्स को आया हार्ट अटैक, पिच पर ही हुई मौत; सामने आया वीडियो
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में नोएडा का है. जहां एक क्रिकेट मैच के दौरान रन लेते हुए ये शख्स जमीन पर गिर जाता है और हार्ट अटैक से इसकी मौत हो जाती है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है. जैसे ही शख्स पीच पर गिर पड़ता है तभी उसे साथी उसकी तरफ भागते हैं लेकिन तबतक देर हो जाती है. तभी शख्स को अस्पताल भी लेकर जाया जाता है लेकिन डॉक्टर उन्हें मृत घोषित कर देते हैं. ये वीडियो देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई सन्न रह गया. इस शख्स का नाम विकास नेगी था और 36 साल के उत्तराखंड़ के रहने वाले थे.