World Cup मैच के लिए मोहम्मद शमी की मां ने की दुआ, कहा- जीतकर घर आएं...
मोहम्मद शमी इस वक्त वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में छाए हुए हैं. जबरदस्त गेंदबाजी से शमी ने सारी लाइमलाइट लूट रखी है. ऐसे में जब हमारी टीम मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) की मां अंजुम आरा से मिलने पहुंची तो उन्होंने कहा कि बहुत खुशी है कि बेटा अच्छा कर रहा है. हम खुश है उनके नाम से क्रिकेट स्टेडियम भी बन रहा है तो सभी और भी ज्यादा खुश है. मां ने कहा कि ट्रोफी जीतकर ही घर आएंगे.