Video: IPL से वायरल हुआ बुजुर्ग धोनी का Video, 2040 में क्या ऐसे दिखेंगे हमारे थाला ? देख फटी की फटी रह जाएंगी आंखें
Time Travel is Real: MS Dhoni from 2040 का सच क्या है? दरअसल सोशल मीडिया पर चेन्नई सुपर किंग्स के एक मैच का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक फैन सीएसके (CSK) की टीम का बैठकर मैच देख रहा है. वीडियो में फैन बेहद ही बुजुर्ग नजर आ रहा है जिसका चेहरा धोनी से मिलता जुलता है. जिसको देख फैंस ने वायरल कर दी वीडियो और कह रहे हैं 2040 में ऐसे दिखेंगे हमारे धोनी.