Asia Cup से पहल आग उगल रहा भारत का सबसे बड़ा `दुश्मन` खिलाड़ी, कहीं तोड़ न दे ट्रॉफी जीतने का सपना!
टीम इंडिया को आगामी 31 अगस्त से एशिया कप खेलना है. इससे पहले ही भारतीय बल्लेबाजों का सबसे बड़ा दुश्मन गेंदबाज इस समय आग उगल रहा है. इस गेंदबाज ने एक ही ओवर में विरोधी टीम के बल्लेबाजों को धराशायी कर दिया. देखें वीडियो.