क्रिकेट का सबसे Funny Moment! मैच में खिलाड़ियों ने की भारी गलती, अब सोशल मीडिया पर हो रहें ट्रोल
Oct 21, 2023, 22:27 PM IST
Cricket Funny Moments: किक्रेट मैच के बीच खिलाड़ी ने भारी गलती की. इसे देखकर यूजर्स अब इन खिलाड़ियों को ट्रोल करने निकल पड़े हैं. पहली गलती हुई बैटर से जो दूसरा रन लेने के लिए भाग पड़ा लेकिन पहला बैटर अपनी जगह जमा रहा. इस दौरान विकेट पाने का अच्छा मौका फिल्डिंग टीम के पास था लेकिन इनकी गलती ऐसी रही कि अच्छा खासा विकेट भी हाथ से निकल गया. आप भी देखिए ये फनी वीडियो.