Rishabh Pant हो गए पूरी तरह ठीक! सिर्फ दाहिने घुटने में ब्रेस के साथ आए नजर
May 24, 2023, 16:39 PM IST
भारतीय कीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर उनके साथ कुछ प्रशंसकों और कुछ लोगों के साथ देखा गया, बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के दाहिने घुटने पर ब्रेस था, वह बिना बैसाखियों के काफी आराम से चल रहे थे...