World Cup हारने पर भी रोहित की टीम को इतनी मिली इतनी रकम
Nov 13, 2022, 11:00 AM IST
ICC के मुताबिक T20 Worldcup में जीतने वाली टीम को 12 करोड़ रुपये के इनाम मिलने वाला है. T20 वर्ल्ड कप में जीतने वाली सभी टीमों को कुल मिलाकर 45.1 करोड़ की राशि इनाम के तौर पर दी जाएगी. इसमें से वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम को 12 करोड़ मिलेंगे. जबकि runner up team को 6 करोड़ मिलेंगे. Finals में पहुंचने वाली पाकिस्तान और इंग्लैंड की teams इन इनामों की हकदार होंगी. वहीं Semifinals में हारने वाली टीमों को 3.2 करोड़ का इनाम घोषित था.