पत्नी अंजलि संग ताजमहल पहुंचे क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, मशहूर डायना बेंच पर भी कराया फोटो शूट
मोहब्बत के शहर आगरा के ताजमहल पहुंचे मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर. इस दौरान उनकी पत्नी अंजली भी साथ में मौजूद थी. दोनों ताज की खूबसूरती निहारते देखे गए. यहीं नहीं बल्कि उन्होंने ताज के मशहूर डायना बेंच पर बैठकर पत्नी के साथ तस्वीरें क्लीक करवाई. सचिन को देखकर परिसर के अंदर लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और सबी सचिन का नाम जोर-जोर से चिल्लाने लगे. देखें वीडियो...