इस अनजान से खिलाड़ी ने तोड़ डाला Virat Kohli का महारिकॉर्ड, नाम तक नहीं सुना होगा!
जिम्बाब्वे में आगामी वर्ल्ड कप के क्वालीफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. इस टूर्नामेंट से दो टीमें नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करेंगी. जिम्बाब्वे के बल्लेबाज सीन विलियम्स इस टूर्नामेंट में घातक बल्लेबाज कर रहे हैं. उन्होंने ओमान के खिलाफ मैच में टूर्नामेंट का तीसरा शतक जड़ दिया. इसके साथ ही उन्होंने विराट कोहली का एक महारिकॉर्ड भी तोड़ दिया. वह बतौर नॉन ओपनर लगातार दो ODI पारियों में सबसे ज्यादा 316 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली(297) को पीछे छोड़ दिया है.