Ronaldo के गोल करने पर Messi के बेटे ने दिया जबरदस्त रिएक्शन, खूब वायरल हो रहा वीडियो
Aug 17, 2023, 14:30 PM IST
फुटबॉल मैच के दौरान लियोनेल मैस्सी अपने बेटे के साथ मैच देखने पहुंचे थे और उसी मैच में रोनाल्डो ने जब मैस्सी की टीम के खिलाफ गोल किया, तो मैस्सी के बेटे ने ऐसा रिएक्शन दिया, जिसे देख सब काफी हंसने लगे. मैस्सी के बेटे के रिएक्शन का वीडियो इंटरनेट पर काफी वायरल हो रहा है.