हैदराबाद के खिलाफ ये प्लेइंग इलेवन उतारेंगे मुंबई के कप्तान रोहित!
SRH vs MI, IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच IPL 2023 का मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मुंबई और सनराइजर्स दोनों ने अपने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उनकी निगाह अब जीत की हैट्रिक पूरी करने पर होगी. इन दोनों टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो हार से की थी. मुंबई के लिए अच्छी खबर यह है कि सूर्यकुमार फॉर्म में लौट आए हैं. सूर्यकुमार ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई में 25 गेंदों पर 43 रन बनाए जिससे उनकी टीम ने यह मैच पांच विकेट से जीता. यदि सूर्यकुमार की पारी आकर्षक थी तो ईशान किशन की आक्रामक पारी भी लाजवाब थी.