`तीनों फॉर्मेट में Virat Kohli से बेहतर है ये खिलाड़ी`, Shamsi ने बताया चौंकाने वाला नाम
Oct 26, 2022, 14:00 PM IST
क्रिकेट (Cricket) जगत में हमेशा ही ये बहस छिड़ी रहती है कि तीनों ही फॉर्मेट में उनसे बेहतर कौन खिलाड़ी है? अब साउथ अफ्रीका (South Africa) के स्टार स्पिनर(Spinner) तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने चौंकाने वाला बयान दिया है.