Virat Kohli ने शेयर किया शूटिंग का BTS Video, मेहनत करते देख फैंस बोले-`क्या बात..`
Dec 02, 2022, 11:04 AM IST
भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली(Virat Kohli) फैंस के बीच काफी प्रसिध्द है उनके हर इंस्टाग्राम पोस्ट को लाखों की संख्या में लोग देखते हैं. हाल ही में विराट कोहली ने एक BTS वीडियो फैंस के साथ साझा किया है. ये वीडियो उनके शूटिंग के दौरान रिकाॅर्ड किया गया है.