Vinesh Phogat CAS Decision Date Extended : विनेश फोगट को सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं? इसको लेकर आज (10 अगस्त) को CAS (कोर्ट ऑफ आब्रिट्रेशन फॉर स्पोर्ट) को फैसला सुनना था, लेकिन इसकी डेट बढ़ा दी गई है. अब फैसला कल (11 अगस्त) के लिए टाल दिया गया है. बताते चलें कि ओलंपिक फाइनल से डिस्क्वालिफाई करार दिए जाने के खिलाफ भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने कोर्ट ऑफ आब्रिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) के एडहॉक डिवीजन में अपील की थी, जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज आना था फैसला


विनेश फोगाट की अपील के बाद कोर्ट ऑफ आब्रिट्रेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में सुनवाई पूरी होने के बाद आज रात 9:30 बजे फैसला आना था, लेकिन इसे अब कल के लिए टाल दिया गया है. एक बयान में कहा गया, 'CAS के एडहॉक डिवीजन ने विनेश फोगट vs यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और इंटरनेशनल ओलंपिक समिति में एकमात्र एब्रिटेटर डॉ. एनाबेले बेनेट के लिए फैसला जारी करने के लिए 11 अगस्त, 2024 को शाम 6 बजे तक का समय बढ़ा दिया है.'


तीन घंटे तक चली सुनवाई


विनेश फोगाट मामले की सुनवाई 9 अगस्त को तीन घंटे तक चली, जिसमें सभी पक्षों की दलीलें भी सुनी गईं. भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) ने कहा, 'चूंकि मामला अभी विचाराधीन है तो IOA इतना ही कह सकता है कि इंटरनेशनल ओलंपिक समिति में एकमात्र एब्रिटेटर डॉ. एनाबेले बेनेट ने सभी पक्षों विनेश फोगाट, युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग, इंटरनेशनल ओलंपिक समिति और IOA की बात करीब तीन घंटे तक सुनी.' सभी संबंधित पक्षों को सुनवाई से पहले अपना विस्तृत कानूनी हलफनामा जमा करने का मौका दिया गया था. उसके बाद मौखिक बहस हुई. देखने वाली बात यह होगी कि अगर विनेश की अपील सफल होती है या नहीं. अगर विनेश को मेडल मिला तो पेरिस ओलंपिक में भारत की मेडल टैली, टोक्यो 2020 में पिछले मेडल्स के बराबर हो जाएगी. हालांकि, इस बार भारत की झोली में कोई गोल्ड मेडल नहीं होगा.


IOA को मेडल की उम्मीद


IOA ने कहा कि उसे सकारात्मक समाधान की उम्मीद है. खेलों के दौरान विवाद समाधान के लिए विशेष रूप से स्थापित CAS के एडहॉक डिवीजन ने विनेश की अपील स्वीकार ली. विनेश ने गोल्ड मेडलिस्ट सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराकर बाहर किए जाने के खिलाफ अपील की थी. IOA ने एक बयान में कहा, 'भारतीय ओलंपिक संघ को उम्मीद है कि पहलवान विनेश फोगाट द्वारा CAS के एडहॉक डिवीजन के सामने उनके वजन में विफलता के खिलाफ दायर आवेदन का सकारात्मक समाधान होगा.'


IOA के सूत्र के अनुसार फैसला 13 अगस्त को ही सार्वजनिक किया जायेगा. पेरिस ओलंपिक का समापन समारोह 11 अगस्त को है. मामले की सुनवाई शुक्रवार को समाप्त हुई, जिसमें CAS ने विनेश की अपील स्वीकार कर ली थी. विनेश ने फाइनल की सुबह 100 ग्राम अधिक वजन होने के कारण अयोग्य ठहराये जाने के खिलाफ अपील की थी. विनेश की जगह फाइनल में क्यूबा की पहलवान युस्नेलिस गुजमान लोपेज उतरीं, जो सेमीफाइनल में उनसे हार गई थीं. भारतीय पहलवान ने अपनी अपील में लोपेज के साथ संयुक्त सिल्वर मेडल दिये जाने की मांग की है.'