IND vs AUS: विराट कोहली, रांची के जेएससीए स्टेडियम में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय बल्लेबाज
विराट कोहली गुरुवार (16 मार्च) को दूसरी बार रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारतीय टीम की अगुवाई करने उतरेंगे.
रांची: विराट कोहली गुरुवार (16 मार्च) को दूसरी बार रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारतीय टीम की अगुवाई करने उतरेंगे. खास बात यह है कि विराट कोहली एकमात्र ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस स्टेडिम में शतक लगाया है. उन्होंने 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ खेले गए एकदिवसीय मुकाबले में नाबाद 139 रनों की पारी खेली थी. इस पारी के दौरान कोहली ने 12 चौके और 3 छक्के भी लगाए थे.
अश्विन के लिए खास है रांची का जेएससीए स्टेडियम: जेएससीए स्टेडियम में रविचंद्रन अश्विन ने अब तक सर्वाधिक विकेट हासिल किए हैं. उन्होंने यहां अब तक खेले गए तीन एकदिवसीय मुकाबलों में कुल छह विकेट अपने खाते में डाले हैं. वहीं दूसरी ओर रविचंद्रन अश्विन के साथी स्पिन गेंदबाज रवींद्र जडेजा ने भी दो मैच में चार विकेट अपने नाम किए हैं.
और पढ़ें... रांची का जेएससीए स्टेडियम रचेगा इतिहास, बनेगा भारत का 26वां टेस्ट क्रिकेट मैदान
ऑस्ट्रेलिया के लिए ऐतिहासिक टेस्ट मैच: भारत के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया का 800वां टेस्ट होगा और स्टीवन स्मिथ की टीम इस ऐतिहासिक मैच को यादगार बनाने के पूरे प्रयास करेगी. ऑस्ट्रेलिया 800 टेस्ट मैच खेलने वाला दुनिया का दूसरा देश बन जाएगा. इंग्लैंड उससे पहले यह मुकाम हासिल कर चुका है. उसके नाम पर 983 टेस्ट मैच दर्ज हैं. इंग्लैंड ने अपना 800वां टेस्ट मैच सात नवंबर 2002 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में खेला था और उसमें उसे 384 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
रांची बना भारत का 26वां टेस्ट मैदान: 2013 में स्टेडियम के उद्घाटन के चार साल बाद अब यह शहर भारत का 26वां टेस्ट केंद्र बनने जा रहा है. रांची गुरुवार (16 मार्च) को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिये भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे क्रिकेट टेस्ट के जरिये टेस्ट पदार्पण करेगा.
और पढ़ें... अश्विन के लिए खास है रांची का जेएससीए स्टेडियम