India's youngest female weightlifter: हरियाणा की 9 साल की एक बच्ची ने सोशल मीडिया पर इन दिनों तहलका मचा दिया है. इस बच्ची का नाम अर्शिया गोस्वामी है. जो पंचकूला की रहने वाली हैं. लेकिन 9 साल की इस बच्ची के हुनर इसकी उम्र से भी बड़े हैं. जिस उम्र में बच्चे खिलौनों से घिरे होते हैं और चीजों को ठीक से समझ भी नहीं पाते उस छोटी सी उम्र में पंचकूला की अर्शिया गोस्वामी ने कई रिकॉर्ड बना दिए हैं. एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने के बाद अर्शिया गोस्वामी ने अब 75 किलोग्राम वजन उठाकर सबको चौंका दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 साल की बच्ची ने उठाया 75 किलो वजन


अर्शिया गोस्वामी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अर्शिया एक जिम में 75 किलोग्राम की सफल डेडलिफ्ट उठाती दिख रही हैं. बच्ची की इसी ताकत ने लोगों को दांतों तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया है. सोशल मीडिया पर जब से ये वीडियो सामने आया है...लोग बस एक ही सवाल पूछ रहे हैं कि इस बच्ची ने ये कारनामा कैसे कर दिखाया. सबके मन में यही सवाल है कि 9 साल की बच्ची अपने वजन से कई गुना ज्यादा वजन कैसे उठा सकती है. 



4 साल की उम्र से कर रही है प्रैक्टिस


भले ही ये आप लोगों के लिए नामुमकिन हो लेकिन अर्शिया गोस्वामी के लिए ये बाएं हाथ का खेल है. अर्शिया जब 4-5 साल की थीं, तभी से वो वेटलिफ्टिंग और डेडलिफ्ट की प्रैक्टिस कर रही हैं. कड़ी मेहनत के दम पर अर्शिया ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. 


25 किलो वजन वाली अर्शिया ने उठाया 60 किलो वेट


इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के अनुसार, 2023 में सिर्फ़ 25 किलो की होने के बावजूद अर्शिया ने डेडलिफ़्ट में 60 किलो वज़न उठाया था. 2021 में अर्शिया जब 6 साल की थी, तब उसने 45 किलो वजन उठाया था. तब वो सबसे कम उम्र की डेडलिफ्टर बन गई थी. 


अर्शिया की ताकत और उनके बुलंद हौसलों का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है 9 साल की उम्र में अर्शिया 14-15 साल के बच्चों के साथ मुक़ाबला कर रहीं हैं. अर्शिया का मानना है कि कोई मुकाम हासिल करने के लिए उम्र की पाबंदी नहीं होनी चाहिए. 


'ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना है लक्ष्य'


अर्शिया गोस्वामी वेटलिफ्टिंग में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं...देश के लिए ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतना उनका सपना है... जिम चलाने वाले अर्शिया के पिता अपनी बेटी के सपनों को साकार करने में दिन रात उसके साथ जुटे रहते हैं.