कार्लोस अल्काराज ने फाइनल मैच में नाक पर पहनी पिंक स्ट्रिप, मैच के बाद खोल दिया इसका राज
Carlos Alcaraz: टेनिस स्टार कार्लोज अल्कारेज ने एटीपी फाइनल के दौरान अपनी नाक पर एक पिंक स्ट्रिप पहनी. उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. कोई इसे इंजरी कंसर्न समझ रहा था तो किसी के मन में सवाल उठ रहे थे ये आखिर है क्या? मैच के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने इसका राज खोल दिया है.
Carlos Alcaraz: टेनिस स्टार कार्लोज अल्कारेज ने एटीपी फाइनल के दौरान अपनी नाक पर एक पिंक स्ट्रिप पहनी. उनके कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए. कोई इसे इंजरी कंसर्न समझ रहा था तो किसी के मन में सवाल उठ रहे थे ये आखिर है क्या? मैच के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने इसका राज खोल दिया है. उन्होंने बताया कि इससे उन्हें खेलने में काफी मदद मिली है.
'मैं बीमार हूं'- कार्लोज अल्कारेज
पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में अल्कारेज ने कहा, 'मुझे इससे आज इससे बहुत मदद मिली. मैं बहुत बेहतर तरीके से सांस ले पा रहा था. मैंने यह भूलने की कोशिश की कि मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं, मैं बीमार हूं और वास्तव में अच्छा टेनिस खेल रहा हूं. अच्छे या टॉप टेनिस प्लेयर्स करते हैं, भले ही आप अच्छा फील न कर रहे हों.'
क्या है पिंक स्ट्रिप?
अल्कारेज के नाक पर गुलाबी पट्टी एक नेजल डाइलेटर है, जिसे पहली बार अटलांटा ओलंपिक के दौरान धावकों द्वारा लोकप्रिय बनाया गया था. ग्रेट ब्रिटेन की मैराथन की महान खिलाड़ी पाउला रैडक्लिफ ने इसे पहना था. 1990 के दशक में भी कई फुटबॉल प्लेयर्स ने इसका प्रयोग किया था. हालांकि नेजल डाइलेटर का चलन खत्म हो गया है, लेकिन ऐसा लगता है कि टेनिस स्टार ने इसे एक बार फिर शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ें.. करियर, सरहद पार प्यार और फिर तलाक.. 38 साल की हुईं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, यूं जिंदगी बन गई 'सिनेमा'
खिलाड़ी को कैसे सांस लेने में मिलती है मदद?
नाक पर पहनी जाने वाली ये पट्टियां नाक को खुला रखती हैं. इससे किभी भी व्यक्ति को सांस लेने में आसानी होती है. यह नाक के अंदर हवा लेने में काफी मददगार साबित होती हैं. पहले इनका इस्तेमाल इस्तेमाल खर्राटों को रोकने के लिए किया जाता था.
अगले मैच में भी पहनेंगे अल्कारेज
अल्कारेज इस स्ट्रिप को अगले मुकाबले में भी पहने नजर आ सकते हैं. उन्होंने कहा, 'यह ऐसी चीज़ है जिसे मैं अधिक बार पहनने जा रहा हूं. अभी मैं जिस स्थिति में हूं, उसमें यह बहुत मदद करता है. मुझे पूरा यकीन है कि अगले मैच में मैं इसे पहनने जा रहा हूं. कल के अभ्यास में मैं इसे जरूर पहनूंगा.'