Wimbledon: 6 बार के चैंपियन नोवाक जोकोविच ने बुधवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के थानासी कोकिनाकिस को 6-1, 6-4, 6-2 से हराकर विंबलडन के तीसरे दौर में पहुंच गए. जोकोविच दुनिया के 79वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ शुरू से ही लय में थे, उन्होंने कोर्ट के चारों ओर शानदार खेल दिखाया.


जोकोविच की शानदार जीत


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने दो घंटे तक चले मैच में जीत के लिए ऑस्ट्रेलियाई की सर्विस को पांच बार तोड़ा, जिसने उनकी जीत का सिलसिला 23 मैचों तक बढ़ा दिया. जोकोविच ने कहा, 'मैं आज अपने प्रदर्शन से बहुत खुश हूं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैंने सोचा कि मैंने बहुत अच्छी शुरुआत की, लेकिन कोकिनाकिस ने मुझे हर पॉइंट पर अच्छा खेलने पर मजबूर किया. मैं उनकी सर्विस का जवाब देने में कामयाब रहा.'


जीत से बेहद खुश हूं- जोकोविच


जोकोविच ने कहा, 'हवा की वजह से सर्विस करना आसान नहीं था, आज कोर्ट पर बहुत तेज हवा चल रही थी, गेंद को हिट करना बहुत कठिन था. लेकिन मुझे लगता है कि मेरी तरफ से वास्तव में उच्च गुणवत्ता वाला प्रदर्शन है और मैं बहुत खुश हूं.' सोमवार को अपने पहले दौर के मैच में सूनवू क्वोन द्वारा उन्हें चार सेटों में हराने के बाद, छह बार के चैंपियन जोकोविच ने सीजन के अपने पहले ग्रास-कोर्ट टूर्नामेंट में सतह पर समायोजित होने के लिए समय की आवश्यकता की बात कही थी.


हालांकि, कोकिनाकिस के खिलाफ बुधवार को फॉर्म में आने के लिए 6 बार के चैंपियन के लिए एक मैच पर्याप्त था. जोकोविच ने कहा, 'मुझे कहना होगा कि जिस तरह से मैंने दो दिनों में टेनिस का स्तर बढ़ाया उससे मैं काफी सहमत हूं'