IND vs PAK 2017 : विराट की सेना से कम नहीं हैं भारत की `मर्दानियां`, ये रिकॉर्ड देख आप भी करेंगे गर्व
आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में पुरुष टीम की तरह महिला टीम का दबदबा भी पाकिस्तान पर पूरी तरह से कायम है. जहां पुरुष टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से छह बार भिड़ कर छह बार उसे हरा चुकी है. वहीं, भारत की महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान से दो बार वर्ल्ड कप में भिड़ चुकी है और दोनों बार जीती है.
नई दिल्ली : आईसीसी वर्ल्ड कप के इतिहास में पुरुष टीम की तरह महिला टीम का दबदबा भी पाकिस्तान पर पूरी तरह से कायम है. जहां पुरुष टीम वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से छह बार भिड़ कर छह बार उसे हरा चुकी है. वहीं, भारत की महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान से दो बार वर्ल्ड कप में भिड़ चुकी है और दोनों बार जीती है.
IND vs PAK 2017 : भारत का ये रिकॉर्ड देख छूट जाएंगे पाकिस्तान के पसीने
- पहले साल 2009 में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 10 विकेट से शिकस्त दी थी.
- वहीं, साल 2013 में कटक में खेले गए मुकाबले को भारतीय टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया था.
कुछ ऐसा रहा है पुरुष टीम का रिकॉर्ड
दोनों टीमें अब तक कुल छह बार एक-दूसरे से वन-डे वर्ल्ड कप में भिड़ चुकी हैं. वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत के सामने हमेशा मुंह की खाई है.
महिला वर्ल्ड कप 2017 : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं भारत-पाकिस्तान 'महामुकाबले' का LIVE कवरेज
भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के पहले चार संस्करणों (1987, 1983, 1979, 1975) के अलावा वर्ष 2007 के संस्करण में एक-दूसरे से नहीं टकराए, लेकिन शेष छहों संस्करणों (2015, 2011, 2003, 1999, 1996, 1992) में भारत ने पाक को पटखनी दी.
- 15 फरवरी, 2015 को एडिलेड के मैदान में हुआ, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 76 रन से बेहद करारी शिकस्त दी थी.
- वर्ष 2011 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में भारत और पाकिस्तान भिड़े थे, जिसमें भारत ने पाक को 29 रन से परास्त किया था।
वर्ष 2003 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के लीग दौर में चिर-प्रतिद्वंद्वी भारत-पाकिस्तान एक-दूसरे से मुकाबिल हुए थे, जिसमें पाकिस्तान को छह विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
वर्ष 1999 में आयोजित वर्ल्ड कप के दौरान सुपर सिक्स दौर में एक-दूसरे के सामने आई थीं, जिसमें 'मैन ऑफ द मैच' रहे वेंकटेश प्रसाद की घातक गेंदबाजी की मदद से भारत ने 47 रन से पाक को हराया था।
वर्ष 1996 में खेले गए आईसीसी वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 39 रनों से शिकस्त दी थी।
भारत और पाकिस्तान वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार वर्ष 1992 में भिड़े थे, जब टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में आयोजित किया गया था। लीग स्तर पर खेले गए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 43 रनों से हराया था।
अनुभव में भारत से पीछे है पाकिस्तान की महिला टीम
पाकिस्तान की महिला टीम भारत के सामने कहीं नहीं ठहरती है. अनुभव के मामले में भारत से उससे बहुत आगे है. भारत के वनडे में डेब्यू करने के 19 साल बाद 1997 में पाकिस्तान ने वनडे में कदम रखा. भारत की महिलाएं 9वीं बार वर्ल्ड कप खेलने उतरी हैं, जबकि पाकिस्तान का यह महज चौथा वर्ल्ड कप है.
PICS: जब मिताली राज ने डांस छोड़ हाथ में पकड़ लिया था बल्ला, लड़कों के साथ करती थीं प्रैक्टिस
टीम इंडिया 2005 की उपविजेता
महिला वर्ल्ड कप में भारत ने 1978 में प्रवेश किया था. 2013 को छोड़ दें ते 1993 के बाद से भारतीय टीम ने हर बार सेमीफाइनल में स्थान बनाया है. 2005 में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से फाइनल में हार गई थी. उधर, पाकिस्तान का कभी अंतिम चार में नहीं पहुंच पाई है. 2009 में वह छठे स्थान पर रही थी. यही उसका अबतक का श्रेष्ठ प्रदर्शन है.