How to Shift AC: गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर घरों में AC यानी एयर कंडीशनर का इस्तेमाल किया जाता है. लेकिन, अब गर्मी का मौसम चला गया है और इसी के साथ एसी की जरूरत भी खत्म हो गई है. इसी को देखते हुए लोगों ने अपने एसी को शिफ्ट करना पैक करना शुरू कर दिया है ताकि अगले सीजन में भी उसका अच्छे से इस्तेमाल कर सकें. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन, एसी को शिफ्ट करते समय कुछ लोग ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे एसी को नुकसान हो सकता है. फिर बाद में लोगों को उसकी मरम्मत कराने के लिए पैसे खर्च करने पड़ते हैं. अगर आप ऐसी गलतियों से बचना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काम का साबित हो सकता है. हम आपको एसी को शिफ्ट करने के टिप्स के बारे में बताएंगे. 


नाजुक काम 
एसी को एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करना या पैक करना एक नाजुक काम हो सकता है. अगर इसे सही तरीके से नहीं किया जाए तो इससे एसी को नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए एसी को शिफ्ट करने से पहले कुछ महत्वपूर्ण बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है. 


शिफ्टिंग से पहले की तैयारी
एसी बंद करें और प्लग निकाल दें -
शिफ्टिंग से पहले एसी को पूरी तरह से बंद कर दें और प्लग निकाल दें.
पानी निकालें - अगर आपके एसी में पानी जमा होता है, तो उसे पूरी तरह से निकाल दें.
पाइप्स को सुरक्षित करें - एसी के पाइप्स को अच्छे से सुरक्षित कर दें ताकि शिफ्ट करने के दौरान ये टूटें नहीं. 
एसी को कवर करें - एसी को किसी मजबूत कवर या बॉक्स में पैक करें ताकि शिफ्टिंग के दौरान उस पर कोई खरोंच न आए. 


यह भी पढ़ें - 100 करोड़ की सैलरी वाले जिस लड़के को Elon Musk ने निकाला, उसने बना डाली खुद की AI फर्म, भारत से है नाता


पेशेवर की मदद लें - अगर आप खुद एसी को शिफ्ट करने में असमर्थ हैं तो किसी पेशेवर से मदद लें. 
सीधा रखें - एसी को हमेशा सीधा रखें. झुकाने या पलटने से एसी को नुकसान हो सकता है. 
धक्का न लगे - एसी को धक्का या झटका न दें.
गर्मी से बचाएं - एसी को सीधी धूप या गर्मी से बचाएं.
नमी से बचाएं - एसी को नमी वाले वातावरण में न रखें. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp के इस नीले गोले के हैं कई फायदे, फटाक से बता देता है हर एक चीज, जानें कैसे