Salman Khan के बाद इस Youtuber को मिली बिश्नोई गैंग से धमकी! CM Yogi से बोला- मेरी मदद करिए...
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी का एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने बताया है कि बिश्नोई गैंग से उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सुरक्षा की चिंता जाहिर की है और तत्काल मदद की गुहार लगाई है.
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी ने दावा किया है कि उन्हें जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. धमकी देने वाला रोहित गोदारा है, जो बदनाम बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. अनुराग द्विवेदी, जिन्हें फैंटेसी क्रिकेट के विशेषज्ञ के रूप में जाना जाता है, उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी सुरक्षा की चिंता जाहिर की है और तत्काल मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट लिखकर कहा कि उनकी जान खतरे में है और उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार और पुलिस से मदद की आवश्यकता है. इस पोस्ट पर उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी टैग किया है.
यूट्यूब पर हैं 46 लाख फॉलोअर्स
उन्होंने ट्वीट में आगे कहा, 'बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने मुझे जान से मारने की धमकी दी है. मैं पुलिस विभाग से निवेदन करता हूं कि वे इस ट्वीट पर ध्यान दें और मुझे इस मामले में मदद करें.' द्विवेदी Dream11 के बारे में वीडियो बनाते हैं, जिसमें वो बताते हैं कि कौन सी टीम मैच जीत सकती है. उनके YouTube पर 46 लाख से ज्यादा, X पर 1 लाख 3 हजार से ज्यादा और Instagram पर 14 लाख से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं.
यूट्यूबर अनुराग द्विवेदी ने पुलिस से एक्शन लेने की अपील की है. पोस्ट को वो डिलीट कर चुके हैं. जहां उन्होंने यूपी पुलिस, यूपी डीजीपी, सीएम योगी आदित्यनाथ और सीएम ऑफिस को टैग किया था.
साउथ जोन के डीसीपी केशव कुमार ने बताया कि सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस स्टेशन में शिकायत मिली है और एफआईआर दर्ज की जा रही है. डीसीपी ने कहा, 'हम मामले की जांच करेंगे और साइबर सेल की भी मदद लेंगे.' उन्होंने इस मामले की गहन जांच पर जोर दिया.
बिश्नोई गिरोह, जो अपने बड़े अपराधों के लिए जाना जाता है, पहले भी कई धमकी भरे घटनाओं से जुड़ा रहा है. इस साल अप्रैल में मुंबई के बांद्रा में अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी भी इस गिरोह ने ली थी. इसके अलावा, मुंबई के पॉश बांद्रा इलाके में 66 वर्षीय मुस्लिम नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी इसी गिरोह ने ली थी.