नई दिल्ली. भारत में गर्मी का सीजन आ चुका है. पारा बढ़ते ही तपती और चुभती गर्मी हो गई है. सीजन के शुरू होते ही एयर कंडीशनर पर कंपनियां बंपर डिस्काउंट दे रही हैं. अगर आप एयर कंडीशनर नहीं खरीदना चाहते हैं, तो कई ऐसी वेबसाइट्स हैं, जहां रेंट पर AC को लिया जा सकता है. यह ऑप्शन उन लोगों के लिए बेस्ट है जो किराए के घर में रहते हैं या जिनको बार-बार घर बदलना होता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AC रेंट पर रहने से पहले आपकी सबसे पहले टर्म्स एंड कंडीशन को अच्छी तरह से पढ़ना होगा. अगर आपके कोई सवाल हैं तो कस्टम सपोर्ट टीम को कॉल करके क्लियर कर लें. इसके साथ ही वेबसाइट की ऑथेंटिसिटी को भी वेरिफाई कर लें. आज हम आपको ऐसी वेबसाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आपको एयर कंडीशनर रेंट पर आसानी से कम कीमत पर मिल जाएगा.


RENTOMOJO


RENTOMOJO एंड्रॉइड, आईओएस और वेब पर मौजूद है. इस साइट से आप दिल्ली, मुंबई, नोएडा, चेन्नई और कई शहरों में रेंटल सर्विस ले सकते हैं. यह वेबसाइट फ्री रिलोकेशन और अपग्रेड भी रेंट प्लान के अनुसार ऑफर करता है. 1-टन split AC के लिए आपको 1399 रुपये प्रति महीने देने होंगे. इसके साथ-साथ आपको कम से कम 1949 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट को डिपॉजिट करना होगा. इंस्टॉलेशन के लिए भी आपको 1500 रुपये चार्ज देना होगा.


CITYFURNISH


CITYFURNISH के जरिए भी AC को रेंट पर लिया जा सकता है. यह दिल्ली-एनसीआर और कई शहरों में उपलब्ध है. अगर आप 1-टन विंडो AC लगवाना चाहते हैं तो आपको हर महीने 1,069 रुपये रेंट देना होगा. इसके साथ आपको शुरू में हजार रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज और 2739 रुपये का रिफंडेबल अमाउंट डिपॉजिट करना होगा. अगर आप 1-टन का स्प्लिट AC लगवाना चाहते हैं तो हर महीने 1,249 रुपये रेंट देना होगा. इसके साथ 1500 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज और 2799 रुपये रिफंडेबल डिपॉजिट देना होगा.