AC Price Cut: जनवरी के खत्म होते-होते सर्दियां भी कम पड़ने लगी हैं. अब दोपहर में तेज धूप निकल रही है. फरवरी के जाते-जाते पसीने छूटने वाली गर्मी शुरू हो जाएगी. गर्मी आते ही एयर कंडीशनर के दाम आसमान छूने लगते हैं. ऐसे में थोड़े पहले खरीदने में समझदारी है. क्योंकि अभी एसी की कीमत में उछाल नहीं आया है. रिलायंस के जियो मार्ट पर एयर कंडीशनर को काफी कम दाम पर खरीदा जा सकता है. जियोमार्ट अभी एसी को आधे से कम दाम पर बेच रहा है. यानी अभी खरीदने में फायदा मिलने वाला है. आइए जानते हैं किन प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है....


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


Voltas 1.5 Ton Split AC


वोल्टाज के 1.5 टन वाले स्प्लिट एसी को ₹64,990 रुपये में लॉन्च किया गया था. लेकिन जियो मार्ट पर इसको 47% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. उसके बाद एसी की कीमत ₹33,990 हो गई है. यही नहीं इसके अलावा 7.5% का बैंक डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. अगर आप RBL के क्रेडिट कार्ड से शॉपिंग करते हैं तो आपको 2500 रुपये का डिस्काउंट मिल जाएगा. यानी उसके बाद एसी की कीमत 31,490 रुपये हो जाएगी.


बता दें, इस एसी को 2023 में लॉन्च किया गया था. सबसे ज्यादा डिमांड में रहने वाला ये एसी 3 स्टार रेटिंग के साथ आता है. यानी कम बिजली में यह ठंडी हवा देता है. इसमें कई फीचर्स मिलते हैं. जैसे- एंटी डस्ट, 2 वे स्विंग, 4 स्टेप एडजस्टेबल कूलिंग और डुअल टेम्परेचर डिस्प्ले.



Bluestar 1.5 Ton 5 in 1 Convertible Inverter Split AC


ब्लूस्टार के एयर कंडीशनर भी काफी डिमांड में रहते हैं. जियोमार्ट पर ब्लूस्टार के सबसे लेटेस्ट स्प्लिट एसी पर धमाकेदार डिस्काउंट दिया जा रहा है. Bluestar 1.5 Ton 5 Star 5 in 1 Convertible Inverter Split AC को साल 2024 में ₹74,500 में लॉन्च किया गया था. अब जियोमार्ट इस एसी को 42 परसेंट के डिस्काउंट के साथ ₹42,990 में बेच रहा है. इसके अलावा बैंक ऑफर भी मिल रहा है. अगर आप RBL Bank Credit Card से पेमेंट करेंगे तो 7.5 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. यानी 2500 रुपये कम हो जाएंगे. उसके बाद कीमत घटकर 40,490 रुपये हो जाएगी.