क्या फिर से महंगे होंगे रिचार्ज! कीमत बढ़ाने के बाद Airtel के MD ने की टैरिफ बढ़ाने की मांग
Airtel Price Hike: एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर Gopal Vittal ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए टैरिफ बढ़ाने की मांग (Tariff Hike) की है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या रिचार्ज प्लान्स फिर से महंगे हो जाएंगे.
Airtel MD Gopal Vittal: कुछ समय पहले भारत में टेलीकॉम कंपनियों ने अपने टैरिफ प्लान्स के दाम बढ़ा दिए है. इसमें रिलायंस जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया का नाम शामिल है. कंपनियों ने बड़ी बढ़ोतरी करते हुए अपने रिचार्ज प्लान्स को 26% तक महंगा कर दिया था. यूजर्स इस झटके से उभर ही रहे थे कि अब एक और ऐसी ही खबर आ रही है. Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर Gopal Vittal ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए टैरिफ बढ़ाने की मांग (Tariff Hike) की है. ऐसे में यह सवाल उठ रहा है कि क्या रिचार्ज प्लान्स फिर से महंगे हो जाएंगे.
Gopal Vittal ने की यह मांग
भारती एयरटेल के एमडी गोपाल विट्टल ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए टैरिफ बढ़ाने की वकालत की है. उनका कहना है कि भारत के टेलीकॉम सेक्टर में अभी भी रिटर्न ऑन कैपिटल एम्प्लॉयड (ROCE) कम है. इस हफ्ते की शुरुआत में जारी किए गए अर्निंग्स स्टेटमेंट में विट्टल ने कहा कि कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल स्थिति है और कर्ज कम करने की दिशा में भी काम चल रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि "इंडस्ट्री को आगे बढ़ने के लिए टैरिफ बढ़ाने की जरूरत है क्योंकि अभी भी ROCE सिर्फ 11% है."
आपको बता दें कि पिछले तीन सालों में टेलीकॉम कंपनियों ने दो बार रिचार्ज प्लान्स के दाम बढ़ाते हुए कुल 40% की बढ़ोतरी की है. जुलाई 2024 में भी सभी टेलीकॉम कंपनियों ने टैरिफ प्लान्स के रेट 26% तक बढ़ाने का ऐलान किया था.
यह भी पढ़ें - Reliance Jio का प्लान पैसा वसूल प्लान, कम कीमत में देता है सबसे ज्यादा वैलिडिटी, जानें फायदे
Airtel ने लॉन्च किया नया सिस्टम
हाल ही में, एयरटेल ने स्पैम कॉल और मैसेज को रोकने के लिए एक नया AI से चलने वाला स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च किया था. यह बिल्कुल फ्री है और सभी एयरटेल कस्टमर्स के लिए ऑटोमैटिकली एक्टिवेट हो जाएगा. विट्टल ने कहा कि "एयरटेल बेहतर कस्टमर एक्सपीरियंस देने के लिए अपने नेटवर्क में निवेश कर रहा है. हमने भारत का पहला AI-पावर्ड नेटवर्क-बेस्ड स्पैम डिटेक्शन सॉल्यूशन लॉन्च किया है. ओपन सिग्नल में एक बार फिर एयरटेल के 5G नेटवर्क को अच्छा माना गया है."
यह भी पढ़ें - सर्दियों से पहले फटाफट खरीद लें ये Geyser, पूरे सीजन मिलेगा गरमागरम पानी
गोपाल विट्टल को मिली नई जिम्मेदारी
गोपाल विट्टल को एयरटेल में एक नई जिम्मेदारी भी सौंपी जा रही है. गोपाल विट्टल को भारती एयरटेल के मैनेजिंग डायरेक्टर के साथ-साथ वाइस चेयरमैन भी बना दिया गया है. 1 जनवरी 2026 से वह एग्जीक्यूटिव वाइस चेयरमैन की भूमिका भी संभालेंगे.