नई दिल्ली: पिछले कुछ दिनों से ई-कॉमर्स कंपनियां तमाम प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दे रही हैं. लेकिन अगर आप स्मार्टफोन, टीवी या अन्य महंगे प्रोडक्ट्स नहीं खरीदना चाहते तो कोई बात नहीं. आप Amazon Great Republic Day Sale में कई कमाल के गैजेट्स खरीद सकते हैं. सबसे अच्छी बात ये है कि इन गैजेट्स की कीमत 1000 रुपये से भी कम है. आइए देखते हैं लिस्ट...


Mi 18W Qualcomm Quick Charge 3.0 Car Charger


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हमारी सहयोगी वेबसाइट bgr.in के मुताबिक Mi 18W Qualcomm Quick Charge 3.0 Car Charger अमेजन की सेल में 448 रुपये की कीमत उपलब्ध है. इसकी ओरिजनल कीमत 599 रुपये है और Sale में यह प्रोडक्ट 448 रुपये की कीमत पर मिल रहा है. यह डुअल USB Port और 18W की फास्ट चार्जिंग ऑफर करता है. 


Samsung Evo Plus memory card


Samsung Evo Plus microSDXC Class 10 UHS-1 memory card and adapter माइक्रो एसडी कार्ड और इसके अडॉप्टर का कॉम्बो है, जो सेल में 799 रुपये के Offer Price पर मिल रहा है. इसमें 64GB का स्टोरेज मिलता है. 


Realme 10000mAh power bank 2i


रियलमी पावर बैंक को भी आप इस सेल में किफायती कीमत पर खरीद सकते हैं. 700 रुपये के डिस्काउंट के बाद यह पावर बैंक 799 रुपये में मिल रहा है. इसमें यूजर्स को 12W की टू-वे फास्ट चार्ज सपोर्ट मिल रहा है, जिसकी मदद से दो डिवाइस को एक वक्त पर चार्ज किया जा सकता है.


Logitech M221 silent wireless mobile mouse


Logitech के इस माउस को हम 698 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. यह माउस 597 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है.


JBL E15 in-ear headphones


JBL के इन-ईयरफोन को Amazon Sale में सिर्फ 899 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं. सेल में यह प्रोडक्ट 1100 रुपये के डिस्काउंट पर मिल रहा है. यह चार कलर- ब्लैक, ब्लू, रेड और व्हाइट में आता है. इस ईयरफोन में एक बटन भी दी गई है, जिसकी मदद से गूगल असिस्टेंट और सिरी को एक्सेस कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Flipkart Big Saving Days: धांसू डिस्काउंट का उठाएं फायदा, iPhone 11 मिल रहा 22,401 रुपये में