iPhone 15 Offer: ऐसा कहा जा रहा है कि Amazon जल्द ही अपनी New Year 2024 Sale का ऐलान कर सकता है. इस सेल में iPhone 15 की कीमत में पहली बार भारी कटौती देखने को मिल सकती है. फिलहाल सेल के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन ऐसा मना जा रहा है कि आने वाले हफ्तों में कंपनी इस बारे में बड़ा ऐलान कर सकती है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितना मिल सकता है डिस्काउंट 


मौजूदा समय में अगर अमेजन पर मिल रहे आईफोन 15 की बात करें तो इसे 76,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसे तकरीबन 10 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ अमेजन पर लिस्ट किया जा सकता है, हालांकि ये एक लिमिटेड टाइम ऑफर होगा ऐसे में ग्राहकों के पास ज्यादा समय नहीं होगा. ज्यादा से ज्यादा ये ऑफर 3 से 4 दिन के लिए हो सकता है. अगर आपको लग रहा है कि आईफोन 15 इतना सस्ता कैसे मिलेगा तो आपको बता दें कि, ये मेड इन इंडिया आईफोन 15 है, ऐसे में इस पर इतना बड़ा डिस्काउंट ऑफर करना कंपनी के लिए ज्यादा महंगा काम नहीं होगा. 


iPhone 15 specifications


iPhone 15 में 6.1 इंच का डिस्प्ले है और यह गुलाबी, पीला, हरा, नीला और काला रंगों में उपलब्ध है. डिजाइन iPhone 14 और पिछले मॉडल जैसा ही है, लेकिन नॉच को डायनामिक आइलैंड में अपग्रेड किया गया है. iPhone 15 में 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो iPhone 14 के 12-मेगापिक्सल कैमरे से बड़ा अपग्रेड है.


बैटरी के मामले में, Apple का दावा है कि iPhone 15 पूरे दिन चलेगी. iPhone 15 में Apple का A16 बायोनिक प्रोसेसर है, जो पिछले साल के A15 बायोनिक चिपसेट से बेहतर है.  iPhone 15 में USB टाइप C चार्जिंग पोर्ट है, जो एक बहुप्रतीक्षित बदलाव है. इससे यूजर्स को अन्य डिवाइसों के साथ एक ही चार्जिंग केबल का उपयोग करने में सक्षम होने का लाभ मिलेगा.