अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) देखने वालों के लिए बुरी खबर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन प्राइम वीडियो की कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. दरअसल, प्राइम वीडियो के सब्सक्राइबर्स की संख्या में लगातार गिरावट आ रही है. कोरोना महामारी के बाद से यह गिरावट का दौर जारी है. ऐसे में अमेजन प्राइम वीडियो ने एक नई रणनीति निकाली है. जिसके तहत कंपनी अपने कुछ सब्सक्रिप्शन के साथ ऐड डिस्प्ले कर सकती है. साथ ही कुछ प्लान को महंगा कर सकती है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हो सकते हैं ये बदलाव


रायटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, प्राइम वीडियो एक सस्ता प्लान लाने पर विचार कर रहा है, जिसमें विज्ञापन दिखाए जाएंगे. यह प्लान Netflix के समान होगा, जिसने कुछ समय पहले अपने सदस्यता शुल्क में वृद्धि के बाद विज्ञापन-समर्थित प्लान पेश किया था. प्राइम वीडियो के सस्ते प्लान में विज्ञापनों की संख्या Netflix की तुलना में कम हो सकती है.


प्राइम वीडियो के सस्ते प्लान की शुरुआत सबसे पहले यूएस, यूके, जर्मनी और कनाडा में होगी. इसके बाद इसे फ्रांस, इटली, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया और मैक्सिको में रोलआउट किया जा सकता है. ऐड-फ्री सर्विस का आनंद लेने के लिए, आपको पहले से अधिक कीमत चुकानी होगी. भारत को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.


देने पड़ सकते हैं इतने रुपये


अमेजन प्राइम वीडियो के ऐड-फ्री प्लान की कीमत बढ़ सकती है. मौजूदा में, यह प्लान 14.99 डॉलर प्रति माह या 139 डॉलर प्रति वर्ष में उपलब्ध है. हालांकि, अगले साल से, यह 17.98 डॉलर प्रति माह या 141.99 डॉलर प्रति वर्ष में उपलब्ध हो सकता है. यह बढ़ोतरी प्राइम वीडियो के सस्ते प्लान में विज्ञापनों को शामिल करने के निर्णय के कारण हो सकती है.