Latop Sale: Laptop को खरीदने के लिए आपको 40 से 45 हजार रुपये खर्च करने की पड़ते हैं क्योंकि फिर इससे सस्ते में आपको मनचाही खासियतें नहीं मिलेंगी, अगर आप पैसे बचाना चाहते और फिर भी अच्छी क्वॉलिटी का लैपटॉप खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे तगड़े ऑफर के बारे में बताने जा रहे जिसमें आपको महंगे लैपटॉप बेहद ही किफायती कीमत में मिल जाएंगे और आपके पैसे भी बर्बाद नहीं होंगे. तो चलिए जानते हैं कहां मिल रहा है ये ऑफर.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कौन सा है ये Laptop 


जिस लैपटॉप के बारे में हम बात कर रहे हैं उसका नाम Dell Latitude Laptop E5470 Intel Core I5 6Th Gen. - 6200U Processor, 8 Gb Ram & 128 Gb Ssd, Windows 10 Pro 14.1 Inches Hd Screen Notebook Computer है और ये अमेजन की Renewed कैटेगरी में खरीदा जा सकता है. असल में जो प्रोडक्ट्स रिटर्न कर दिए जाते हैं उन्हें इस कैटेगरी में रख कर कम कीमत में बेचा जाता है. इन प्रोडक्ट्स में माइनर डिफेक्ट होते हैं जिन्हें शायद आप अपनी आंखों से भी ना देख पाएं और फिर कंपनी इन्हें अपनी असल कीमत से आधी से भी आधी कीमत में बेच देती है. 


Dell Latitude E5470 भी उसी कैटेगरी में बेचा जा रहा है और आप अगर इसकी कीमत की बात करें तो ये असल में 89,999 रुपये है लेकिन इसे 70,500 रुपये की बचत के साथ 78% परसेंट डिस्काउंट पर सिर्फ 19,499 रुपये में खरीदा जा सकता है. ये एक धमाकेदार डील है जो हर किसी को पसंद आएगी. अगर आप भी इस बिल का फायदा लेना चाहते हैं तो अमेजन के रिटर्न सेक्शन में जा सकते हैं और इस लैपटॉप को खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि यहां पर आपको कई सारे लैपटॉप के ऑप्शन मिल जाते हैं जिन्हें आप अपने बजट के अनुसार खरीद सकते हैं. इनमें किसी भी तरह का कोई डिफेक्ट नहीं होता है. आप सीधा अपने घर पर इनकी डिलीवरी करवा सकते हैं.