टेक जाइंट कंपनी Apple अपने यूजर्स के लिए कई तरह के प्रोडक्ट्स लाती है. इनमें आईफोन, आईपैड, मैकबुक, एयरपॉड्स समेत कई डिवाइस शामिल हैं. कंपनी समय-समय पर यूजर्स के लिए ऐसे डिवाइस लाती रहती है, जो लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और फीचर्स से लैस होते हैं. कंपनी अपने ऑगमेंटेड रिएलिटी (AR) स्मार्ट ग्लास पर काम कर रही है. इस स्मार्ट ग्लास में कुछ चार समस्याएं आ रही थीं, जिनका समाधान कंपनी ने निकाल लिया है. इन समस्याओं की वजह से स्मार्ट ग्लास की लॉन्चिंग में देरी हो रही है. अब यह स्मार्ट ग्लास 2028 तक लॉन्च हो सकता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के लिए चार चुनौतियां
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने बताया है कि Apple के AR ग्लास के डेवलपमेंट में काफी देरी हो रही है. कंपनी को इसे बनाने में चार प्रमुख चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. इनमें हल्का वजन, लंबी बैटरी लाइफ, अच्छी क्वालिटी वाली डिस्प्ले और किफायती कीमत शामिल है. 


गुरमन ने कहा कि कंपनी को अच्छी बैटरी लाइफ और अच्छी डिस्प्ले के साथ एक हल्के डिजाइन वाला एआर ग्लास बाजार में उतारना होगा और वह भी ऐसी कीमत पर जो यूजर्स के लिए बहुत अधिक महंगी न हो. अगर कंपनी ये सब एक साथ नहीं कर पाती है, तो प्रोडक्ट को बाजार में लाने का कोई मतलब नहीं है.


लॉन्च में क्यों हो रही देरी
Apple अपने प्रोडक्ट्स को परफेक्शन के साथ पेश करता है. इसलिए कंपनी इन ग्लास को लॉन्च करने से पहले सभी पहलुओं पर पूरी तरह से काम करना चाहती है. इस वजह से इन एआई ग्लास मे लॉन्च में देरी हो रही है. अभी इस प्रोडक्ट को मार्केट में आने में थेड़ा समय लग सकता है. 


यह भी पढ़ें - कब हुई थी Youtube की शुरुआत, किसने डाला था पहला वीडियो, यहां जानें डिटेल्स


हालांकि, ऐप्पल पहले से ही Vision Pro हेडसेट पेश करता है, जो एक मिक्सड रिएलिटी हेडसेट है. लेकिन, इसकी कीमत काफी ज्यादा है. इसलिए सभी के लिए इसे खरीदना संभव नहीं होता. जबकि, ऐप्पल के नए AR ग्लास के ज्यादा किफायती होने की उम्मीद है. ये विजन प्रो के मुकाबले सस्ते हो सकते हैं. एआई ग्लास रे-बैन मेटा ग्लासेस जैसे डिवाइसों को भी टक्कर दे सकते हैं.


यह भी पढ़ें - Apple यूजर्स को 2024 में सबसे ज्यादा पसंद आए ये ऐप्स और गेम्स, दनादन हुई डाउनलोडिंग, देखें लिस्ट


Vision Pro का एक और वर्जन 
इसके साथ ही ऐप्पल एक और किफायती मिक्स्ड-रियलिटी हेडसेट पर भी काम कर रहा है, जो विजन प्रो का एक सस्ता वर्जन हो सकता है. यह हेडसेट 2025 में लॉन्च हो सकता है और इसकी कीमत $1,500 से $2,000 के बीच हो सकती है.