Apple Earning: ऐप्पल अपने डिवाइसेस के लिए काफी पॉपुलर कंपनी है. इसके iPhone को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. ज्यादातर लोग इसे खरीदना चाहते हैं, खासकर iPhone 16 को जिसे कंपनी ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है. इसके साथ ही कंपनी और भी डिवाइस बनाती है, जिसमें मैकबुक, टैबलेट्स वगैरह शामिल होते हैं. ऐप्पल के प्रोडक्ट्स काफी यूनिक होते हैं, जिसकी वजह से इनकी कीमत भी थोड़ी ज्यादा होती है. Apple ने अपनी कमाई की रिपोर्ट जारी की है और इस बार कंपनी ने उम्मीद से ज्यादा कमाई की है. कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 6% की बढ़ोतरी के साथ 94.93 अरब डॉलर की कमाई की है. यह सितंबर तिमाही के लिए एक नया रिकॉर्ड है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Apple ने 30 जून से 28 सितंबर तक की तिमाही के आंकड़े जारी किए हैं. इस दौरान iPhone 16 और Apple Watch Series 10 लॉन्च हुए थे. iPhone 16 की बिक्री ने कंपनी की कमाई में काफी योगदान दिया है. ऐप्पल ने अपने प्रोडक्ट्स की बिक्री के आंकड़े नहीं दिए हैं, बल्कि उसने कैटेगरी वाइज कमाई बताई है. 


कुल कमाई - 94.93 अरब डॉलर (पिछले साल से 6% ज्यादा)
iPhone - 46.22 अरब डॉलर (पिछले साल से 5.5% ज्यादा)
Macbook - 7.74 अरब डॉलर (पिछले साल से 1.71% ज्यादा)
iPad - 6.95 अरब डॉलर (पिछले साल से 7.87% ज्यादा)
Wearables, Home, and Accessories - 9.04 अरब डॉलर (पिछले साल से 3% कम)
Services - 24.97 अरब डॉलर (पिछले साल से 11.91% ज्यादा)
Apple के पास अब 156.65 अरब डॉलर का कैश है.


यह भी पढ़ें - अक्टूबर में UPI से हुए इतने अरब ट्रांजैक्शन, इस दिन बना दिया रिकॉर्ड


CEO Tim Cook ने क्या कहा
Apple के CEO टिम कुक ने कहा कि iPhone 16 और अन्य नए प्रोडक्ट्स के साथ सितंबर तिमाही एप्पल के लिए अब तक की सबसे अच्छी तिमाही रही है. उन्होंने कहा कि "ऐप्पल ने सितंबर तिमाही के लिए 94.9 अरब डॉलर का नया रिकॉर्ड रेवेन्यू दर्ज किया है, जो एक साल पहले की तुलना में 6 प्रतिशत ज्यादा है. तिमाही के दौरान हम अपने अब तक के बेस्ट प्रोडक्ट्स नए iPhone 16 लाइनअप, Apple Watch Series 10, AirPods 4, वगैरह के लिए नए फीचर्स की घोषणा करने के लिए उत्साहित थे,और इस हफ्ते हमने Apple Intelligence के लिए अपने पहले फीचर्स का सेट जारी किया, जो AI में प्राइवेसी के लिए एक नया स्टैंडर्ड सेट करता है."


यह भी पढ़ें - 'Made in India' का डंका, दुनिया में धड़ल्ले से बिक रहे भारत में बने iPhones


Apple को चुकाना पड़ा टैक्स 
हालांकि, इस तिमाही में ऐप्पल की कमाई में 10 अरब डॉलर की कमी आई है. ऐप्पल को आयरलैंड सरकार को 13 अरब यूरो का बैक टैक्स चुकाना पड़ा, जिसकी वजह से कंपनी की कमाई में 10.2 अरब डॉलर की कमी हुई.