Apple कब लॉन्च करेगा अपना पहला Foldable iPhone? बढ़ने वाली है Samsung और OnePlus की धुकधुकी
खबरें हैं कि foldable iPhone 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है. यह Apple का फोल्डेबल फोन मार्केट में पहला कदम होगा. Apple के आने से इस मार्केट में बहुत बदलाव आ सकता है, क्योंकि Apple के फोन हमेशा ही काफी अच्छे और नए फीचर्स वाले होते हैं.
सभी के मन में सवाल है कि आखिर ऐप्पल अपना पहला फोल्डेबल आईफोन कब लॉन्च करेगा? खबरें हैं कि foldable iPhone 2026 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है. यह Apple का फोल्डेबल फोन मार्केट में पहला कदम होगा. Apple के आने से इस मार्केट में बहुत बदलाव आ सकता है, क्योंकि Apple के फोन हमेशा ही काफी अच्छे और नए फीचर्स वाले होते हैं.
पिछले कुछ सालों में फोल्ड होने वाले फोन बहुत लोकप्रिय हो गए हैं. Samsung, Huawei और Motorola जैसी कंपनियां ऐसे फोन बना रही हैं. Samsung ने अपने Galaxy Z सीरीज़ के फोन से इस मार्केट में बहुत अच्छा काम किया है. अगर Apple भी ऐसा प्लान कर रहा है तो फोल्डेबल मार्केट को नई दिशा मिल जाएगी.
घट रही फोल्ड फोन की डिमांड
DSCC की नई रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्ड होने वाले फोन की बिक्री पिछले साल की तुलना में कम हो गई है और आने वाले समय में और भी कम हो सकती है. हालांकि, Apple के नए फोल्डेबल फोन आने से इस मार्केट को फिर से बढ़ावा मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक, फोल्ड होने वाले फोन की डिस्प्ले की मांग कम हो रही है. 2019 से 2023 तक हर साल इन फोन की डिस्प्ले की मांग 40% से ज्यादा बढ़ रही थी, लेकिन अब यह बढ़ोतरी रुक गई है. रिपोर्ट के मुताबिक, 2024 में इन डिस्प्ले की मांग सिर्फ 5% बढ़ेगी और 2025 में 4% घट जाएगी.
कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple का नया फोल्डेबल फोन बहुत ही आधुनिक तकनीक से बना होगा. इसमें एक खास तरह की स्क्रीन होगी जो बार-बार मोड़ने पर भी खराब नहीं होगी. इस फोन का डिजाइन भी बहुत नया और अलग होगा. Apple के इस नए फोन में बहुत अच्छा प्रोसेसर, बेहतरीन कैमरे और बहुत ही अच्छा डिजाइन होगा. यह फोन Apple के दूसरे प्रोडक्ट्स के साथ भी बहुत अच्छे से काम करेगा.
अगर Apple का फोल्डेबल फोन आता है, तो इससे फोल्डेबल फोन के मार्केट में बहुत बदलाव आ सकता है. लेकिन अगर इस तरह के फोन की मांग पहले ही कम हो गई है, तो Apple अकेले इस मार्केट को नहीं बचा पाएगा.