नई दिल्ली. 14 सितंबर को Apple ने अपने इस साल के लॉन्च ईवेंट को आयोजित किया था जहां उसने iPhone 13 समेत कई सारे नए एप्पल प्रोडक्ट्स की घोषणा की थी. लॉन्च के चार दिन बाद ही, आज से भारत में iPhone 13 के सभी मॉडल्स का प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है. आइए जानते हैं आप एप्पल के लेटेस्ट iPhone को कैसे ऑर्डर कर सकते हैं और आपको प्री-ऑर्डर करने पर क्या फायदे हो सकते हैं.. 


Apple iPhone 13 के प्री-ऑर्डर शुरू  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसा पहली बार हो रहा है कि एप्पल यूके, जापान और यूएसए जैसे देशों के साथ भारत में भी अपने प्रोडक्ट को लॉन्च के एक हफ्ते के अंदर परए-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराने जा रहा है. iPhone 13 के सभी मॉडल, यानी iPhone 13 Mini, iPhone 13, iPhone Pro और iPhone 13 Pro Max, आज, 17 सितंबर को शाम 5:30 बजे से एप्पल के ऑनलाइन स्टोर, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स और ऑफलाइन चैनलों पर प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो जाएंगे. 


प्री-ऑर्डर की प्रक्रिया 


भारत में एप्पल के आधिकारिक डिस्ट्रिब्यूटर्स, Ingram Micro और Redington India ने यह बताया है कि अगर लोग iPhone 13 के किसी भी मॉडल को प्री-ऑर्डर करते हैं तो उन्हें कई सारे कमाल के ऑफर्स का फायदा उठाने का मौका भी मिलेगा. 


साथ ही, ऑर्डर करने के बाद जब iPhone डिलीवेरी के लिए तैयार हो जाएगा, तो ग्राहक को सूचित कर दिया जाएगा और उसे एक टाइम स्लॉट भी दिया जाएगा. उससे उम्मीद की जाएगी कि वह उस टाइम स्लॉट में अपने नजदीकी एप्पल स्टोर में जाकर अपने iPhone को कलेक्ट कर ले. ग्राहकों को फोन की होम डिलीवेरी का भी ऑप्शन दिया जाएगा. यह सब कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखकर किया जा रहा है. 


iPhone 13 के प्री-ऑर्डर पर ऑफर 


iPhone 13 और iPhone 13 Mini को खरीदने वाले ग्राहक अगर एचडीएफसी का क्रेडिट या डेबिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें ईएमआई और नॉन-ईएमआई ट्रान्जैक्शन्स पर 6 हजार रुपये का कैशबैक मिल सकता है. अगर ग्राहक iPhone 13 Pro या iPhone 13 Pro Max को एचडीएफसी के किसी भी कार्ड से पेमेंट करके खरीदता है तो उसे 5 हजार रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है. साथ ही, अगर आपने पुराने स्मार्टफोन से इसे बदलते हैं तो आप 3 हजार रुपये की छूट और पा सकते हैं. 


iPhone 13 के मॉडल्स की कीमत 


iPhone 13 Mini की बात करें तो इसका 128GB वाला मॉडल 69,900 रुपये का है, 256GB वाला मॉडल 79,900 रुपये में मिलेगा और 512GB वाला मॉडल 99,900 रुपये में खरीद जा सकेगा. iPhone 13 की कीमत की बात करें तो 128GB वाला मॉडल 79,900 रुपये का है, 256GB वाला मॉडल 89,900 रुपये में मिलेगा और 512GB वाला मॉडल 1,09,900 रुपये में खरीद जा सकेगा. ब्लू, मिडनाइट, पिंक, स्टारलाइट और रेड, इन दोनों मॉडल्स को इन रंगों में खरीद जा सकता है. 


भारत में iPhone 13 Pro की कीमत अलग-अलग मॉडल्स के लिए कुछ इस प्रकार है- 128GB वाला वेरीएन्ट 1,19,900 रुपये का मिलेगा, 256GB वाला वेरीएन्ट 1,29,900 रुपये का पड़ेगा, 512GB की कीमत 1,49,900 रुपये होगी और 1TB की मेमोरी वाला वेरीएन्ट आप 1,69,900 रुपये में खरीद सकते हैं. अब यही अगर हम iPhone 13 Pro Max के वेरीएन्ट्स की कीमत की बात करें तो 128GB वाला वेरीएन्ट 1,29,900 रुपये का मिलेगा, 256GB वाला वेरीएन्ट 1,39,900 रुपये का पड़ेगा, 512GB की कीमत 1,59,900 रुपये होगी और 1TB की मेमोरी वाला वेरीएन्ट आप 1,79,900 रुपये में खरीद सकते हैं. 


एप्पल ने iPhone 13 के साथ-साथ एप्पल वॉच सीरीज 7 और कई सारे और प्रोडक्ट्स भी लॉन्च किए हैं लेकिन फिलहाल केवल iPhone 13 के मॉडल्स की प्री-सेल शुरू हुई है. ये प्रोडक्ट 24 सितंबर को सुबह 8 बजे सेल के लिए मार्केट में उपलब्ध कर दिए जाएंगे.