World's Best Selling iPhone: ऐप्पल ने फिर से दुनिया के स्मार्टफोन बाजार पर अपना नाम कर लिया है. इस साल की तीसरी तिमाही में iPhone सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है. एक नई रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 दुनिया का बेस्ट सेलिंग स्मार्टफोन बन गया है. लोगों को आईफोन का ये मॉडल खूब पसंद आया. दुनिया भर में इसकी खब यूनिट्स बिकी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

काउंटरप्वॉइंट रिसर्च की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 15 के बाद iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro का नंबर आता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पहली बार तीसरी तिमाही में आईफोन मॉडल्स की कुल बिक्री में से आधी बिक्री प्रो मॉडल्स की हुई है. 


कैसे बढ़ी iPhone 15 की बिक्री
रिपोर्ट में कहा गया है कि लोग अब ज्यादा महंगे फोन खरीदना पसंद कर रहे हैं, जिससे iPhone के बेस मॉडल और प्रो मॉडल की बिक्री में अंतर कम हो रहा है. अच्छे फाइनेंस ऑप्शंस और ऐप्पल के ट्रेड-इन प्रोग्राम, जिसमें पुराने मॉडल को एक्सचेंज करके नया मॉडल लेने की सुविधा होती है, ने भी iPhone 15 की बिक्री बढ़ाने में मदद की है. 


सैमसंग के पास सबसे ज्यादा फोन हैं
सैमसंग के पास दुनिया के टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाले फोन में सबसे ज्यादा 5 फोन हैं. उसके बाद Apple के 4 और Xiaomi का 1 फोन है. सैमसंग की मार्केट में हिस्सेदारी भी बढ़ी है और उसके टॉप 10 फोन कुल बाजार का 19% हिस्सा रखते हैं. 


रिपोर्ट में कहा गया है कि 2018 के बाद पहली बार तीसरी तिमाही में Galaxy S सीरीज का एक फोन टॉप 10 में आया है. टॉप 10 फोन ने 2024 की तीसरी तिमाही में दुनिया के स्मार्टफोन बाजार की 19% बिक्री की. सैमसंग का गैलेक्सी एस24 लगातार तीसरी तिमाही में टॉप 10 में रहा है.


यह भी पढ़ें - iPhone पर लाइव फोटो से बन जाएगा मजेदार वीडियो, जानें इसका तरीका


Samsung Galaxy S24 की बिक्री 
iPhone 15 की बिक्री फाइनेंस ऑप्शंस की वजह से बढ़ी है, तो वहीं Samsung Galaxy S24 सीरीज की बिक्री इसके GenAI फीचर्स की अच्छी मार्केटिंग की वजह से बढ़ी है. इसके अलावा सैमगंग की Galaxy A सीरीज के 4 फोन टॉप 10 में हैं. ये फोन कम कीमत वाले सेगमेंट में ज्यादा बिकते हैं. 


यह भी पढ़ें - WhatsApp पर ग्रुप बनाने के लिए देनी होगी फीस, सरकार ने क्यों बनाया ये नया नियम


रिपोर्ट में कहा गया है कि Apple और Samsung अपने प्रीमियम फोन, ऐप्पल इंटेलीजेंस और गैलेक्सी एआई फीचर्स के साथ अपनी रैंकिंग को कर रहे हैं. दोनों कंपनियां प्रीमियम सेगमेंट में GenAI को एक खास फीचर के तौर पर इस्तेमाल कर रही हैं. शाओमी की बात करें तो Redmi 13C लगातार दूसरी तिमाही में टॉप 10 में रहा है. इसकी वजह इसकी कम कीमत है.