Apple ने 12 सितंबर को वंडरलस्ट इवेंट में iPhone 15 सीरीज को लॉन्च कर दिया है. इवेंट में आईफोन 15 के चार मॉडल्स (iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max) को लॉन्च कर दिया है. पहले कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि इस सीरीज के साथ लाइटनिंग पोर्ट की जगह यूएसबी टाइप सी पोर्ट आएगा. हुआ भी कुछ ऐसा ही. कंपनी ने लाइटनिंग पोर्ट को विदाई देकर टाइप-सी का स्वागत किया है. फैन्स भी इससे एक्साइटेड हो गए हैं. इस पर X यूजर्स ने गजब के रिएक्शन्स दिए. X के मालिक Elon Musk ने भी गजब का रिएक्शन दिया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Elon Musk ने दिया ऐसा रिएक्शन


एक्स के मालिक एलन मस्क भी सोचते हैं कि ऐप्पल द्वारा पेश किया गया यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट 'अमेजिंग' है. एलोन मस्क ने iPhone 15 लाइनअप में Apple द्वारा पेश किए गए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट के बारे में बात करने वाले एक यूजर को जवाब दिया और इसे 'अमेजिंग' बताया. बता दें, iPhone 15 और iPhone 15 Plus दोनों को तीन स्टोरेज ऑप्शन- 128GB, 256GB और 512GB में लॉन्च किया गया है.


iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतें 


Apple ने iPhone 15 और iPhone 15 Plus की कीमतें जारी कर दी हैं. iPhone 15 के 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 79,900 रुपये है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है. 512GB वेरिएंट 1,09,900 रुपये में उपलब्ध होगा. iPhone 15 Plus के 128GB वेरिएंट की कीमत भारत में 89,900 रुपये है, जबकि 256GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये है. 512GB वेरिएंट 1,19,900 रुपये में उपलब्ध होगा. दोनों फोन 22 सितंबर को सेल के लिए उपलब्ध होंगे और प्री-बुकिंग 15 सितंबर शाम 5.30 बजे शुरू होगी.


iPhone 15 and iPhone 15 Plus specs


iPhone 15 में 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है, जबकि iPhone 15 Plus में 6.7 इंच का सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले है. दोनों फोन पांच कलर ऑप्शन (पिंक, यलो, ग्रीन, ब्लू और ब्लैक) में उपलब्ध होंगे.दोनों फोन A16 बायोनिक चिपसेट द्वारा संचालित होंगे. डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही है, लेकिन इस बार डायनेमिक आइलैंड मिला है, जो पिछले साल प्रो मॉडल के साथ आता था और काफी पॉपुलर हुआ था. इसके अलावा फोन में 48MP का कैमरा भी मिल रहा है.