iPhone 16 Pro सीरीज के स्पेसिफिकेशंस हुए लीक! जानें इस बार यूजर्स के लिए क्या खास लेकर आ रहा है Apple
iPhone 16 Pro: Apple की आगामी सीरीज आईफोन 16 प्रो के बारे में कुछ लीक सामने आई हैं, जिसमें डिवाइस के बारे में अहम जानकारी शेयर की गई हैं. iPhone 16 Pro मॉडल में पिछले मॉडलों की तुलना में बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
Apple: iPhone 16 Pro सीरीज का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. Apple हर बार आईफोन के नए संस्करण में यूजर्स के लिए कुछ खास लेकर आता है. ऐसे में एप्पल की आगामी सीरीज आईफोन 16 प्रो के बारे में कुछ लीक सामने आई हैं, जिसमें डिवाइस के बारे में अहम जानकारी शेयर की गई हैं. एप्पल के यूजर्स और स्मार्टफोन में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच यह चर्चा का विषय बना हुआ है. iPhone 16 Pro मॉडल में पिछले मॉडलों की तुलना में बड़ी स्क्रीन मिलने की उम्मीद है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.
iPhone 15 को कर सकता है रिप्लेस
ऐसा माना जा रहा है कि iPhone 16 सीरीज सितंबर 2023 में लॉन्च हुए iPhone 15 की जगह लेगी. आईफोन 15 सीरीज में चार मॉडल शामिल थे, जिनका नाम iPhone 15, iPhone 15 Plus, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max है.
iPhone 16 Pro सीरीज को लेकर सामने आई ये बातें
MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक iPhone 16 Pro मॉडल में 6.27-इंच की डिस्प्ले मिलने की संभावना है. वहीं, अगर iPhone 16 Pro Max की बात करें तो इसमें 6.85-इंच की स्क्रीन मिल सकती है. यह स्क्रीन साइज iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल के 6.1 इंच और 6.7 इंच स्क्रीन साइज से बड़ा है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि iPhone 16 Pro मॉडल का डायमेंशन 149.6 mm x 71.45 mm x 8.25 mm हो सकता है. इसका वजन 194 ग्राम हो सकता है. वहीं, iPhone 16 Pro Max का आकार 163 mm x 77.58 mm x 8.25 mm होने की संभावना है. साथ ही यह 225 ग्राम वजन का हो सकता है.
एक दूसरी रिपोर्ट में यह भी सुझाव दिया गया था कि iPhone 16 Pro Max मॉडल लाइनअप के इतिहास में पहली बार अल्ट्रा ब्रांडिंग के साथ लॉन्च हो सकता है. iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में टेट्राप्रिज्म टेलीफोटो लेंस मिलने की संभावना है.